LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सेरूआ पंचायत के ग्रामीणों से मिले पूर्व विधायक समस्याओं से हुए अवगत

  • मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से कराएंगे अवगत: पूर्व विधायक

गिरिडीह। धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सेरूआ पंचायत के ग्रामीणों से मिले व वहां के समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने बताया कि सेरूआ पंचायत में कई दिनों से मनरेगा योजना के तहत बिना कार्य किये पैसा निकासी कर लेने का मामला सामने आ रहा था। वंही वहां के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की योजना जमीन पर दिखना चाहिए। सेरूआ पंचायत से लगातार शिकायत मिल रहा है कि बिना काम किये पैसा का निकासी कर लिया जाता है।

बताया कि गावां प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति से मिले और उन्होंने कहा कि यंहा के जनता से लगातार शिकायत मिल रहा है कि बीडीओ बिना पैसा लिए किसी भी योजना का स्वीकृति नही करते है। आप अपने कार्यशैली में सुधार लाये अन्यथा बाध्य होकर भाकपा माले 25 फरवरी से भूख हड़ताल पर बैठेगी। कहा कि गावां प्रखंड में छः माह से अधिक समय से बीडीओ व सीओ प्रभार पर चल रहा है जिससे समुचित विकास कार्य नही हो पा रहा है। बहुत जल्द राज्य के मुख्यमंत्री हेंमन्त सौरेन से मिलकर प्रखंड के सभी समस्याओं से अवगत कराएंगे। बीडीओ सीओ समेत चिकित्सा का मांग करेंगे।

कहा कि क्षेत्र के विधायक व सांसद को क्षेत्र की समस्याओं से कोई लेना देना नही है। कभी भी विधानसभा सत्र में विधायक बीडीओ सीओ समेत चिकित्सा के लिए आवाज नही उठाया है। हमारे कार्यकाल में बल्हारा पिहरा पथ व गदर में बनाये गए पावर ग्रिड का अब तक एनओसी नही दिला सकें है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons