LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के धनवार में भाकपा माले के मिलन समारोह में कोडरमा सांसद और विधायक पर बरसे पूर्व विधायक

गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार के महुआटांड गांव में बुधवार को भाकपा माले के मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान मिलन समारोह में पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी शामिल हुए। माले के मिलन समारोह में किसान मोर्चा के कई नेता शामिल हुए। मौके पर पूर्व विधायक यादव ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ और बढ़ते बेरोजगारी ने देश और राज्य में एक बड़ा कलंक लगा दिया है। लेकिन मोदी सरकार की नजर इन मुद्दों पर नहीं है। मोदी सरकार के अहंकार को कर्नाटक के चुनाव में टूटा है। पूर्व विधायक यादव ने कहा कि जम्हूरियत और संविधान को बचाने के लिए 2024 में भाजपा विरोधी हर राजनीतिक दल एकजुट होने जा रहा है। जो केन्द्र की सत्ता से मोदी सरकार को उखाड़ कर फेेंकेगा। पूर्व विधायक ने माले के मिलन समारोह में पूर्व विधायक ने धनवार विधायक और भाजपा नेता बाबूलाल मंराडी पर भी हमला करते हुए कहा कि झाविमो के नाम पर चुनाव जीत कर विधायक बने, बाबूलाल आखिरकार भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लिया। और अब विकास के नाम पर धोखा दे रहे है। क्योंकि बाबूलाल मंराडी को चुनाव जीताने में औवेसी की भूमिका महत्पूर्ण रही थी। और पिछले चार सालों से औवेसी और उनके नेता भी गायब है। मिलन समारोह में पूर्व विधायक इस दौरान कोडरमा सांसद और धनवार विधायक पर जमकर बरसे। पूर्व विधायक ने संबोधन के क्रम में धनवार के भूमाफियाओं के साथ उनके संरक्षककर्ता पदाधिकारी और पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि माले को उग्र आंदोलन के लिए प्रशासन और पुलिस मजबूर ना करे। इधर मिलन समारोह में क्यूम अंसारी, अजमुल अंसारी, साबिर अंसारी, आलम, रउफ अंसारी, रहमत अंसारी, मजीदा खातून, समीना खातून, जुलेखा बीबी, बानो खातून, शाहजादी खातून, रोजनी बीबी और माले नेत्री जंयती चाौधरी, कौशल्या दास, सुभाष यादव, शेखावत अंसारी समेत कई काफी संख्या में माले के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons