तिसरी में झामुमो की बैठक में शामिल हुए पूर्व विधायक, कहा ढिबरा चालू कराने का सीएम से किया जाएगा मांग
गिरिडीहः
तिसरी के नीमाडीह गांव में सोमवार को प्रखंड झामुमो की बैठक में पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी शामिल हुए। झामुमो के इस बैठक में कई और नेताओं के साथ कार्यकर्ता और काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। मौके पर पूर्व विधायक निजामुद्दीन ने गांवा तिसरी में ढिबरा का कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ चुका है। ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों को भरण-पोषण करना मुश्किल हो चुका है। पूर्व विधायक ने मौजूद ग्रामीणों को भरोषा दिलाते हुए कहा कि जल्द ही ढिबरा कारोबार को दुबारा चाालू कराने को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेगें। और मांग करेगे कि जनहित में ढिबरा का कारोबार शुरु किया जाएं। इस बीच बैठक में शफीक अंसारी, रिकूं बरनवाल, मुनीमद्दीन, सुरेश मंराडी, सिमोन मुर्मु समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Please follow and like us: