LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पूर्व विधायक ने तिसरी राजकीय अस्पताल और निर्माणधीन भवन का किया निरीक्षण

  • अस्ताल में पाया अव्यवस्था का आलम, भवन निर्माण लगाए जा रहे थे कम दाम के छड़
  • मामले को लेकर पूर्व विधायक ने किया विभागीय अधिकारियों से शिकायत, आंदोलन की दी चेतावनी

गिरिडीह। धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने सोमवार को तिसरी प्रखंड पहुंचे और विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान वे सबसे पहले राजकीय हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री यादव ने कहा कि लगातार हॉस्पिटल की शिकायत मिल रही थी कि तिसरी हॉस्पिटल की दशा काफी दयनीय है। जब हॉस्पिटल पहुंचे तो देखे एंबुलेंस कई दिनों से खराब पड़ा है। यहां मरीजों को सुविधा मिलता है तो देवरी या गांवा हॉस्पिटल से दी जाती है जो सुविधा देने में काफी देर हो जाती है। तिसरी हॉस्पिटल में दवा का स्टोक भी निरक्षण किया गया तो कई तरह के दवा नही मिली। कुत्ता का एंटीरेबिज इंजेक्शन कई महीना से उपलब्ध नहीं है। इससे गरीब मरीज को बाहर से ऊंची दामों में खरीद कर लगाना पड़ता है।

इस दौरान पूर्व विधायक तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित बजरंग बली मंदिर के समीप पांच करोड़ पचास लाख की लागत से निर्माणाधीन कर्मचारी भवन का निरीक्षण करने पहुंचे। जिसमे रूंगटा कम्पनी का छड़ लगाया जा रहा था। एक महिला मजदूर पीरटांड़ निवासी फुलमुनी मुर्मू ने बताया की उसे मजदूरी मात्र 220 रुपया दिया जा रहा है। महिला की बातो को सुनने के बाद राजकुमार यादव भड़क उठे कहा मिस्त्री को 640 देना है और लेबर को 400 रुपया 85 पैसा मजदूरी देना है। उसके बावजूद संवेदक मिस्त्री को 500 रुपया और लेबर को 220 दिया जा रहा है। कहा कि सरकार से अनुमोदित इलेक्ट्रो स्टील, टाटा और जिंदल छड़ का उपयोग किया जाना है। उसके बाद भी संवेदक रूंगटा कम्पनी का छड़ का उपयोग कर रहे है।

इस संबंध में कार्यपालक अभियंता भोला राम ने बताया पूर्व विधायक द्वारा कर्मचारी भवन निर्माणधीन कर्मचारी भवन स्थल निरीक्षण की सूचना उन्हे मिली है। जिसे सहायक अभियंता ओम प्रकाश कुमार को साइड पर भेजा गया है। रूंगटा कम्पनी का छड़ संवेदक को साइड से हटाने तथा लेबर मिस्त्री को उचित मजदूरी देने का निर्देश दिया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons