पूर्व विधायक ने की किसान मंच के सदस्यों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा
- प्रशासन किसानों के आवाज को दबाने का प्रयास करना बंद करें: राजकुमार
गिरिडीह। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने गिरिडीह में रजिस्टर टू व खतियान के कॉपी की मांग को लेकर धरना दे रहे किसान मंच पर प्रशासन द्वारा किये गए लाठी चार्ज की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के आजादी पर हमला बताते हुए कहा कि किसान मंच के कार्यकर्ता लगातार रजिस्टर टू व खतियान की कॉपी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। जिसे प्रशासन समस्या का समाधान करने के बजाय उनकी आवाज को कुचलने का प्रयास किया गया है जिसका अखिल भारतीय किसान महासभा कड़ी निंदा करती है।
कहा कि किसानों की मांग जायजा था क्योंकि रजिस्टर टू व खतियान से किसानों को भारी परेशानी होती है। लेकिन जिला प्रशासन उनके मांगों को पूरा करने के बजाय जिस तरह महिला, पुरुषों पर लाठी भांजा गया है एवं फर्जी मुकदमा कर जेल भेजा गया वह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन शीघ्र ही इस पर पहल करते हुए किसानों की मांगों को पूरा करें अन्यथा अखिल भारतीय किसान महासभा चुप नहीं बैठेगी।
कहा कि प्रशासन प्रधानमंत्री आवास व विकास कार्यों के लिए ले जा रहे बालू ट्रैक्टर वाहन को पकड़कर एवं क्रशर मशीन को ध्वस्त कर गरीबों को परेशान करना बंद करें। लोग कर्ज लेकर प्लांट तैयार कर क्रशर के जरिए परिवार का भरण पोषण करते हैं, ऐसे में राज्य सरकार के विफलता की वहज से हेमंत सोरेन अपने पाप को छुपाने के लिए योगी आदित्यनाथ जैसा बुलडोजर आम लोगों के रोजगार पर चला रही है। जिसे प्रशासन बंद करें। सरकार एक तो रोजगार दे नहीं पा रही है ऊपर से उनके जीविकोपार्जन के आशियानों को ध्वस्त किया जा रहा है। जिसे तत्काल बंद किया जाए।