LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पूर्व मुख्यमंत्री ने तिसरी में दो योजनाओं का किया शिलान्यास

  • कहा राज्य की झामुमो सरकार से जनता परेशान
  • 16 करोड़ की लागत से होगा तीस बेड के आस्पताल का निर्माण

गिरिडीह। जिले के तिसरी सामुदायिक अस्पताल परिसर में तीस बेड का अस्पताल के लिए बिल्डिंग व घंघरिकुरा गांव में आर्याे सड़क निर्माण का शिलान्यास झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक बाबुलाल मरांडी ने विधिवत् रूप से की। तिसरी अस्पताल में करीब 16 करोड़ की लागत से तीस बेड के अस्पताल की बिल्डिंग व घंघरिकुरा मुख्य सड़क से हरनी तक 6 करोड़ की लागत से कालीकरण सड़क निर्माण किया जायेगा।

शिलान्यास के दौरान श्री मरांडी ने कहा कि जेएमएम सरकार में राज्य की जनता परेशान है। राज्य में विकास कार्य नही सिर्फ लूट मची है। लोगांे से जुड़ा ढिबरा, बालू, पत्थर पर प्रतिबंध लगाकर रोजगार छिनने के साथ गरीबों का पीएम आवास निर्माण भी प्रभावित हो रहा है। कहा कि दुर्गापूजा के बाद इन सभी मुद्दों को लेकर जोरदार आंदोलन कर राज्य सरकार को घेरा जायेगा। उन्होंने ढिबरा पर कहा कि इस क्षेत्र में ढिबरा वनभूमि सीमा के अलावे वनभूमि सीमा के बाहर भी है उससे लोग चुनता है उस पर भी वन विभाग वाले पकड़ धकड़ करते है। चुनाव आयोग द्वारा महामहिम राज्यपाल के पास लिफाफा भेजने के बाद अब तक नही खुलने पर बोले कि राय मशवरा लोगांे से लेने के बाद ही खुलेगा हड़बड़ाने की क्या बात है।

इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर महेश्वरम, समाजसेवी सह संवेदक निरंजन राय, भाजपा के जिला अध्यक्ष महादुबे, कामेश्वर पासवान, रामचंद्र ठाकुर, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, चंदौरी मंडल अध्यक्ष रबिंद्र पंडित, किसान मोर्चा के अध्यक्ष कपिल यादव, उषा देवी, जिला परिषद सदस्य रामकुमार रावत, उदय साव, नरेश यादव सुनील साव, लक्ष्मण मोदी, मोहन बरनवाल, रामचंद्र यादव सहित कई भाजपाई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons