पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दो करोड़ 47 लाख से बनने वाले पुल का किया शिलान्यास
- स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर समस्याओं से हुए अवगत
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के गुमगी पंचायत के लचकन गाँव जाने के क्रम में नाला में दो करोड़ 47 लाख से पुल निर्माण किया जायेगा। जिसका शिलान्यास झारखंड के प्रथम पूर्व मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को किया। भूमि पूजन करने के बाद वहां के ग्रामीणों से हालचाल लिए। लचकन के उत्तर दिशा में स्थित डॉ भीम राव अंबेडकर के समीप थोड़ी देर बैठे। यहां पर भी एक पुल का निर्माण कराने की मांग की गई। विधायक बाबूलाल मरांडी समस्या से अवगत कराते हुए बताया गया कि बरसात के समय नाला में पानी अधिक होने पर घंटो तक पार करने के लिए इंतजार करना पड़ता है। जिसे सुनने के बाद धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने जल्द ही पुल निर्माण कराने का आश्वासन दिए। मौके पर भाजपा नेता अजय रंजन, जिला परिषद रामकुमार रावत, रामचंद्र ठाकुर, दिनेश यादव, उदय साव, सुनील शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।