अवैध आरामील के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई, तीन आरा मील पर चला बुलडोजर
- करीब चार लाख के लकड़ियां किया जप्त
गिरिडीह। डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के नेतृत्व में गुरुवार को अवैध आरा मिल के खिलाफ दो टीम बना कर कई जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान अवैध रूप से संचालित आरा मिलों पर बुलडोजर चलाने के साथ ही करीब तीन से चार लाख रूपये की लकड़ी जप्त की गई है। इस कार्रवाई करने के क्रम में दामोदरडीह गाँव मे भारी मात्रा में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था।
इधर डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि सूचनाएं मिल रही थी कि खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र में कई जगहों पर अवैध रूप से आरा मिल संचालित हो रही है आज दो टीम बनाकर बेंगाबाद के दामोदरडीह गाँव में एक आरा मिल व जरूवाडीह के पिरहाकट्टा गाँव में अवैध रूप से संचालित तीन आरा मिल पाया गया है जिसमें कार्रवाई करते हुए उसे ध्वस्त करने के साथ संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Please follow and like us: