गिरिडीह में तीसरी बार थाना प्रभारियों का तबादला, गौरव बने देवरी थाना प्रभारी, तो साईबर थाना के ध्रुव बने गांवा प्रभारी
जिला मुख्यालय के एक थाना प्रभारी ढाई साल से संभाल रहे थाना प्रभारी का पद
गिरिडीहः
एक माह के भीतर गिरिडीह में अब तक कई थाना प्रभारियों का तबादला किया गया। तो कुछ को महज 10-10 दिन थाना प्रभारी बनाकर दुसरे थानों में पोस्टिंग की गई। यही नही नगर के पूर्व प्रभारी आदिकांत को डुमरी सर्किल भेजा गया। तो सरिया के सर्किल इन्सपेंक्टर को नगर थाना का जिम्मा सौंपा गया। मंगलवार को ही एक बार फिर एसपी अमित रेणु ने 14 थानों के थाना प्रभारियों का तबादला किया। देर शाम एसपी ने नए थाना प्रभारियों की सूची जारी किया। लेकिन जिला मुख्यालय एक थाना के थाना प्रभारी के ढाई साल से अधिक का कार्यकाल होने के बाद भी बतौर थाना प्रभारी अब तक पदस्थापित है। जबकि इस ढाई साल के भीतर इस थाना क्षेत्र में कई घटनाएं हो चुकी है। इसके बाद भी जिला मुख्यालय के इस थाना में ढाई साल पुराने पदाधिकारी अब भी नियुक्त है। बहरहाल, मंगलवार को एसपी ने जिन थानों में थाना प्रभारी नियुक्त किए। उनमें अहिल्यापुर के पूर्व थानेदार श्रीकांत ओझा को बेंगाबाद थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। जबकि देवरी के एसआई पिंकू प्रसाद को तिसरी का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार धनवार थाना के एसआई संदीप कुमार को उसी थाना का नया थाना प्रभारी बनाया गया। नगर थाना के एसआई गौरव कुमार को देवरी का नया थाना प्रभारी तो गांडेय के पूर्व थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह को बिरनी थाना का जिम्मा दिया गया। जिला मुख्यालय स्थित साईबर थाना के एसआई ध्रुव कुमार को गांवा थाना का प्रभारी बनाया गया। पीरटांड के हरलाडीह ओपी प्रभारी दशरथ जामुदा को ताराटांड थाना प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया। निमियाघाट के एसआई शशि सिंह को हरलाडीह ओपी का प्रभारी बनाया गया। तो पुलिस केन्द्र में पदस्थापन के प्रतीक्षारत राउतो होनहागा को एससी/एसटी थाना का थाना प्रभारी बनाया गया। बेंगाबाद थाना के एसआई अनिल कुमार को अहिल्यापुर थाना प्रभारी बनाया गया। गांवा थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा को लाईन हाजिर कर दिया गया। जमुआ थाना के एसआई अभिषेक रंजन को परसन ओपी का प्रभारी बनाया गया। जबकि बिरनी थाना के एसआई रविप्रकाश पंडित को मंसाडीह का ओपी प्रभारी नियुक्त किया गया।