मारवाड़ी युवा मंच के गिरिडीह शाखा के लिए सत्र 2023-24 के पदाधिकारियों का हुआ चुनाव
- चंदन केडिया अध्यक्ष व राहुल केडिया चुने गए सचिव, लोगों ने दी बधाई
गिरिडीह। शहर के कुटिया मंदिर रोड स्थित युवा भवन में गुरुवार को मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा की एक बैठक हुई। बैठक के दौरान सत्र 2023-24 की चुनाव प्रक्रिया चुनाव पर्यवेक्षक संजय भुदोलिया, रोहित जालान, राकेश मोदी की उपस्थिति में संपन्न कराया गया। इस दौरान निर्विरोध तरीके से चंदन केडिया को अध्यक्ष का दायित्व दिया गया। वहीं राहुल केडिया को सचिव चुना गया। इस दौरान सर्वसहमति से रवि अग्रवाल, निखिल झुनझुनवाला व आयुष ढाँढरिया को उपाध्यक्ष, गौरव केडिया व अमर अग्रवाल को सहसचिव, अमित अग्रवाल को कोषाध्यक्ष को दायित्व दिया गया।
मौके पर उपस्थित सतीश केडिया, संजय भूदौलिया, बांके बिहारी शर्मा, नीलकमल भरतिया, रोहित जालान, मुकेश जालान, दिनेश खेतान, अभिषेक छापरिया सहित मंच के पूर्व पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाये दी।
Please follow and like us: