LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोडरमा जिले में होने वाले सड़क हादसों पर अब ऐप से रखी जाएगी नजर

  • जिले के थाना प्रभारियों को आईआरएडी ऐप और वेब एप्लीकेशन का दिया गया प्रशिक्षण

कोडरमा। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) और आईआईटी मद्रास के सहयोग से आईआरएडी (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस) मोबाइल ऐप और वेब एप्लीकेशन तैयार किया गया है।

गुरुवार को एलआईसी कोडरमा सभागार में जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद एवं जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुभाष यादव के नेतृत्व में जिले के सभी थाना प्रभारियों को आईआरएडी एप्प का प्रशिक्षण दिया गया। इस ऐप के माध्यम से सड़क दुर्घटना से संबंधित डाटा अपलोड करने की पूरी जानकारी दी गई। आईआरएडी ऐप के माध्यम से दुर्घटना स्थल से ही ऑन द स्पॉट इंट्री की जा सकेगी। मौके पर ही एक्सीडेंट का फोटो लेकर, इसे जुड़े तथ्य, व्यक्तियों व वाहन आदि की जानकारी दी जा सकती है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons