तस्करी के लिए बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजे जा रहे थे गौवंश, गिरिडीह के बेंगाबाद पुलिस ने किया जब्त
गिरिडीहः
गिरिडीह के बेंगाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को मवेशियों से लदे दो वाहनों को जब्त किया है। एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर बेंगाबाद पुलिस की यह कार्रवाई हुई। गौवंश जब्त करने के बाद पुलिस सारे मवेशियों को पचंबा गोपाल गौशाला भेज दिया है। जहां चिकित्सकों द्वारा जब्त मवेशियों का इलाज कराया जा रहा है। फिलहाल सभी मवेशियों की हालत बेहतर बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दोनों वाहनों के चालकों को भी दबोचा है। पूछताछ में दोनों चालकों ने कबूला कि सारे मवेशियों को बिहार के बक्सर से बंगाल भेजा जा रहा था। जहां सभी मवेशियों को प्रतिबंधित मांस की तस्करी के लिए बांग्लादेश भेजा जाना था। इसके लिए बंगाल के सीमावर्ती इलाके में तस्कर उनके इंतजार में थे। उनकी प्लानिंग बुधवार देर रात तक बंगाल प्रवेश करना था। लेकिन बेंगाबाद पहुंचने के साथ ही पुलिस ने छापेमारी कर मवेशी लोड वाहनों को जब्त कर लिया। इधर पुलिस अब दोनों वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दी है।




