अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च
कोडरमा। कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रमण को पूर्णतया नियंत्रित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को पुनः विस्तारित किया है। यह विस्तार अब 17 जून के 6 बजे सुबह तक जारी रहेगा। इसके तहत पूर्व से जारी पाबंदियां 17 जून तक प्रभावी रहेंगी। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह हेतु सख्ती से अनुपालन को लेकर झुमरीतिलैया में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस क्रम में कई गाडियों की जांच की गई और अनावश्यक बाहर घूमने वालों को सख्त हिदायत दी गयी। साथ ही सरकार के दिशानिर्देशों का अनुपालन करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यह काफी आवश्यक है कि हम राज्य सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन कर कोरोना माहमारी से जिले को पूर्णतया सुरक्षित करें। उन्होंने आमजनों से निर्देशों का पालन कर जिला प्रशासन को सहयोग करने का अपील किया है। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, अंचल अधिकारी अनिल कुमार व अन्य मौजूद थे।