LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पेसराबहियार में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच पथराव, पांच लोग घायल

  • लड़की से बातचीत से जुड़ा है मामला
  • दो युवकों के बीच मिस्ड कॉल में बदला मामला और हुई रोड़ेबाजी
  • पत्थरबाजी के कारण कई घर के खिड़कियों के टूटे शीशे

गिरिडीह। मिस्ड कॉल को लेकर दो युवकों के बीच हुए मामुली विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प और पत्थराव का कारण बन गया। मिस्ड कॉल का यह मामला किसी लड़की से बातचीत को लेकर होने की बात सामने आई है। घटना गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के पेसराबहियार व छः नंबर के बीच बुधवार को हुआ। इस दौरान घटना की जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना प्रभारी नीतिश कुमार भी पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे। लेकिन तब तक माहौल शांत हो चुका था। हालात समान्य देखने के बाद थाना प्रभारी वहां से कुछ देर में वापस भी चले गए।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोपहर करीब दो बजे दोनों पक्षों के बीच इतना जबरदस्त पथराव हुआ कि पेसराबहियार के रहने वाले पम्मी खातून और नजमा खातून के घर का शीशा टूट गया। वही कई घरों के कॉरकेट तक क्षतिग्रस्त हो गया। पथराव की इसी घटना में दोनों पक्ष के करीब पांच युवक भी जख्मी हो गए। मिस्ड कॉल के कारण दो पक्षों के बीच का यह विवाद पिछले दो दिनांे से चल रहा है। इसमें एक पक्ष छः नंबर निवासी मो. फिरोज के बेटे साहेब द्वारा मंगलवार को पचंबा थाना में दुसरे पक्ष अकरम समेत कुछ और लोगों के खिलाफ आवेदन दिए जाने की बात भी सामने आई है। इस दौरान दिए गए आवेदन के आधार पर पचंबा थाना पुलिस द्वारा किया ही जा रहा था कि बुधवार को दोनों पक्ष के बीच जमकर पथराव हो गया।

घटना को लेकर बताया जाता है कि पेसराबहियार के अकरम और छः नंबर निवासी फिरोज के बेटे साहेब के बीच एक-दुसरे के मोबाइल में पहले मिस्ड कॉल गया और यही मिस्ड कॉल दोनों मुहल्ले के बीच हिंसक झड़प का कारण बना। जानकारी के अनुसार मिस्ड कॉल को लेकर हुआ यह विवाद किसी लड़की से बातचीत को लेकर शुरु हुआ। जिसमें साहेब और अकरम के बीच विवाद हुआ, तो दो मुहल्ले के ग्रामीण अब आमने-सामने आ गए है। पिछले तीन दिनों से चल रहे विवाद के तीसरे दिन बुधवार को जब तीसरी बार पथराव हुआ और घर पर पथराव होने की सूचना मिली। तो मो. नौशाद कादरी भी घर पहुंचे और देखा कि घर के खिड़की का शीशा टूटा हुआ है।


इधर नौशाद कादरी ने बताया कि बुधवार को दोनों मुहल्ले के लोग आपस में मामले को सुलझाने के लिए बैठे थे। लेकिन छः नंबर के रहने वाले एक युवक ने पेसराबहियार के युवक की पीटाई कर दी। इसके बाद दोनों ओर से पथराव शुरु हो गया। हालांकि पीटाई करने वाले और मार खाने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons