सड़क दुर्घटना में महिला थाना प्रभारी सहित पांच घायल
कोडरमा। जयनगर थाना क्षेत्र के मरकच्चो रोड के ग्राम मतौनी के समीप वाहन के अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा जाने से महिला थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी सहित पांच पुलिसकर्मी (महिला पुलिस सहित) घायल हो गये। घटना के बाद जयनगर थाना पुलिस व पीसीआर पुलिस के द्वारा घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। जहां डीएस डॉ रंजन कुमार, चिकित्सक डॉ आशीष कुमार के द्वारा इलाज किया गया। चिकित्सकों ने सभी के खतरे से बाहर होने की बात कही है। घायलों में महिला थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी सहित सिपाही शांति बेली केरकेटा (43) हवलदार सुनील कुमार (45) अमित दास (30) महिला थाना के मुंसी शशि कांत कुमार (30) शामिल हैं। घटना के सूचना मिलते ही डीएसपी संजीव कुमार सिंह, एसडीपीओ अशोक कुमार व कोडरमा थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।