LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोरोना तीसरी लहर के बीच कोडरमा में हुई पहली मौत

  • सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा को लेकर उमड़ी भीड़, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

कोडरमा। जिले में 24 घंटे के अंदर जहां 86 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। वहीं रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। हालांकि अब तक कुल 48 संक्रमित कोरोना को मात दे चुके है। फिलहाल जिले में सक्रिय केस की संख्या 626 है। इन सबके बीच रविवार को सैनिक स्कूल के द्वारा लिए जा रहे प्रवेश परीक्षा मे कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई गई। एक तरफ झारखंड सरकार ने पूर्ण रुप से स्कूलों को बंद कर दिया है वहीं दूसरी ओर सैनिक स्कूल के परीक्षा में बच्चों को शामिल किया गया।

कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत में रविवार को कोडरमा जिले में पहली मौत का मामला सामने आया है। कोरोना संक्रमित मृतक 45 वर्षीय युवक चंदवारा थाना क्षेत्र के आरागारो का निवासी था। इस बाबत फ्लू कॉर्नर के नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया कि आरागारो निवासी उक्त युवक बीमार था। परिजन रविवार की सुबह करीब 3 बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये थे। उसी समय युवक का ऑक्सीजन लेवल 20 तक पहुंच गया था। कोरोना जांच की गयी, तो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला। इसके बाद इलाज शुरू की गयी, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं देख उसे रिम्स रेफर किया गया, परन्तु रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons