LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

तिसरी के भोगताडीह गांव में देर रात जीओ टावर के ओडीसी बॉक्स में लगाई आग

  • आठ से दस लाख रुपये का हुआ नुकसान
  • घटना को नक्सलियों या अपराधियों ने दिया अजांम, जांच में जूटी पुलिस

गिरिडीह। जिले के तिसरी थाना के खतपोक पंचायत अंतर्गत भोगताडीह गांव में शुक्रवार देर रात को जीओ टावर के ओडीसी बॉक्स में नक्सलियों ने तेल छिड़क कर आग लगा दिया। जिससे आठ से दस लाख रुपये का नुकसान हो गया है। सूचना मिलने पर शनिवार को तिसरी पुलिस व जिओ के नेटवर्क टीम पहुंच कर जांच में जुटी है।

बताया जाता है कि भोगताडीह गांव के मनु यादव के जमीन पर जिओ टावर लगी हुई है। शुक्रवार देर रात नौ बजे टावर में आग जलते हुए देखा। जिससे वह काफी डर गया। इसकी सूचना जिओ कंपनी व पुलिस को दिया। जिओ टावर के पास नक्सली द्वारा वारदात करने के बाद एक भी पत्र नही छोड़ा गया है। हालांकि इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। वर्षाें बाद नक्सली द्वारा इस तरह की घटना करने से लोग काफी सकते में है।

बता दें कि कुछ दिन पुर्व खतपोक गांव में सरकारी भवन निर्माण कर रहे संवेदक को नक्सलियों द्वारा लेवी मांगने का पर्चा छोड़ा गया था।

इधर घटना के संबंध में इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी ने कहा कि टावर में आग लगाने का कार्य शरारती तत्व भी कर सकता है। नक्सलियों ने अगर आग लगाई है तो एक भी पर्चा नही मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons