बिजली चोरी को लेकर 21 लोगों पर एफआईआर
कोडरमा। झारखंड उर्जा विकास निगम लिमिटेड के द्वारा शनिवार को जिले के 72 स्थलों पर छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी के आरोप में विभिन्न थानों पर 21 उपभोक्ताओं पर एफआईआर भी दर्ज कराया गया। वहीं करीब सवा दो लाख का जुर्माना भी लगाया गया। इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रणव तिवारी ने बताया कि झुमरी तिलैया में कुल 33 स्थानों पर छापामारी की गई। जिसमें बिजली चोरी को लेकर 9 लोगों पर एफआईआर किया गया है। इन सबों पर एक लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कोडरमा के 17 स्थानों पर छापामारी हुई। यहां बिजली चोरी को लेकर चार लोगों पर प्राथमिकी की गई। इन सबों पर 39 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। जबकि डोमचांच के अलग-अलग इलाकों में 22 जगहों पर छापामारी की गई। यहां बिजली चोरी को लेकर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। इन सभी पर 74 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। विभाग के ईई प्रणव तिवारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।