LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल में शुरु हुआ फिल्म फेस्टिवल, विधायक सोनू ने छात्राओं को फिल्म देखने का किया अपील

गिरिडीहः
सांईस फॉर सोसाईटी की और से सोमवार को गिरिडीह के सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल में दो दिवसीय सांईस फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और सोसाईटी के अध्यक्ष अली इमाम खान ने किया। स्कूल की प्राचार्य शमां प्रवीण के नेत्तृव में इस दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में स्कूल की छात्राओं को समाजिक सरोकार के साथ प्राकृतिक विज्ञान पर आधारित कई महत्पूर्ण मुद्दों पर फिल्म दिखाया गया। वहीं मौके पर सदर विधायक सोनू ने कहा कि प्राकृतिक के साथ समाजिक सरोकार से जुड़ी जानकारी छात्रों को होना चाहिए।

क्योंकि समाजिक विज्ञान और प्राकृतिक विज्ञान को जब तक कोई छात्र समझेगें नहीं, तो समाज की गतिविधियों से वो जुड़ नहीं पाएगें। ऐसे में विज्ञान के हर पहलुओं को समझने के लिए ऐसे फिल्म के काफी मायने है। फिल्म फेस्टिवेल में मौजूद छात्राओं से विधायक ने कहा कि विज्ञान को समझने में यह आयोजन एक-एक छात्राओं के लिए महत्पूर्ण होगा।

इधर स्कूल में हो रहे फिल्म फेस्टिवल के दौरान सोसाईटी की और से प्रकृति और जीवन से जुड़े मुद्दों पर फिल्म छात्राओं को दिखाया गया। तो समाजिक विज्ञान से जुड़े मुद्दों पर आधारित विस्थापन, बढ़ती आबादी समेत कई और मुद्दों पर भी बने फिल्म छात्राआंे को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। इस दौरान प्राकृतिक और जीव-जंतुओं में घोंघा, ध्वनि तंरग और तितली पर बनी फिल्म भी छात्राओं को दिखाई गई। फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन काफी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons