LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

  • अस्पताल प्रबंधक समेत कई हुए पुरस्कृत

गिरिडीह। कोरोना काल में चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट व बेहतर कार्य करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों को रविवार को आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में खोरीमहुआ अनुमंडल के पुनीत राय स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इस मौके पर गावां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, बिटीटी राजदा खातून एवं प्रखंड डाटा प्रबंधक गंगा राणा को एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सहिया को प्रोत्साहित करके उनके द्वारा बेहतर कार्य का संधारण कराने को लेकर व प्रखंड डाटा प्रबंधन को कोविड काल में डाटा का सम्पूर्ण संधारण एवं टीकाकरण के दौरान भी उनके द्वारा डाटा का समुचित संधारण करने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया है। कहा कि गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरोना काल में आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में अव्वल रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons