LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

भारत बचाओ दिवस पर किसान संगठनों ने निकाला मार्च

  • पीएम मोदी गद्दी छोड़ो, कॉरपोरेट भारत छोड़ो के लगाये नारे
  • मोदी सरकार को बताया गरीब व जनविरोधी सरकार

कोडरमा। 9 अगस्त को संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर झारखंड राज्य किसान सभा (एआईकेएस) व अखिल भारतीय किसान महासभा (एआईकेएम) के द्वारा भारत बचाओ दिवस के तहत पीएम मोदी गद्दी छोड़ो, कॉरपोरेट भारत छोड़ो नारे लगाते हुए मार्च निकाला। इस दौरान सभी किसान विरोधी तीनों कृषि कानून रद्द करने, किसानों के फसल का समर्थन मूल्य पर कानून बनाने, चार लेबर कोड एवं बिजली बिल 2020 रद्द करने, सर्वाधिक महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण पर रोक लगाने, करोना के निःशुल्क इलाज की गारंटी तथा करोना में मृतकों के परिजनों को 4 लाख मुआवजा तथा पेंशन देने, करोना काल तक 10 किलो अनाज प्रति व्यक्ति प्रति माह तथा आयकर के बाहर प्रति परिवार 7500 रू प्रति माह देने, मनरेगा में 200 दिन काम व 600 रू० मजदूरी देने, किसानों का बकाया धान की राशि का शीघ्र भुगतान करने, 330 रू का यूरिया 600 रू बेचने पर रोक लगाने, यूरिया लूट पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

किसान सभा के नेता असीम सरकार की अध्यक्षता में हुई नुक्कड़ सभा को किसान महासभा के ज़िला संयोजक राजेन्द्र मेहता, सीटू नेता संजय पासवान, एक्टू के मोहन दत्ता, इब्राहिम अंसारी ने संबोधित किया। किसान मज़दूर नेताओं ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को गरीब व जनविरोधी करार देते हुए कहा कि मोदी सरकार की कॉरपोरेट परस्त आर्थिक नीतियों के कारण महंगाई तेजी से बढ़ रही है। कॉरपोरेट हित में खेती और किसानों की जमीन छीनने के लिए किसान विरोधी काला कानून लाया गया है। 9 अगस्त 1942 को ही गांधी जी ने अंग्रेजो भारत छोड़ो को नारा दिया था। इसलिए आज देशभर के किसान मज़दूर भारत बचाओ दिवस मना रहा है और किसान मज़दूर, युवा विरोधी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले रहा है।

कार्यक्रम में महेंद्र तुरी, सुरेन्द्र राम, भीखारी तुरी, परमेश्वर यादव, प्रकाश यादव, पूर्णिमा राय, अशोक यादव, बिनोद पांडेय, मुन्ना यादव, शम्भु पासवान, नागेश्वर प्रसाद, अशोक यादव, कोलेश्वर राणा, असगर अंसारी, सलीम अंसारी, कृष्णकांत मेहता, अशोक रजक, अनंत मेहता, शिवनारायण यादव, चेतलाल दास, राजेन्द्र स्वर्णकार, मुकेश यादव, मंटू यादव, विजय सिंह, सजल कुमार सौर्य, यशोदा देवी, गुड़िया, सुनीता, गौरी, दुलारी, रीना, सविता, गायत्री, मंजू, मुन्ना भुइयां, टेकलाल दास, रामस्वरूप रजवार, कारू सिंह, फूलचंद भुइयां, बहादुर यादव, प्रकाश पासवान, संजय मेहता, जगदीश यादव, सिराजुद्दीन, शहादत अंसारी, अनवर हुसैन, रामविलास पासवान, लखन पासवान आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons