देश के किसानों को बरगला रहे है विरोधी दलः लक्ष्मण सिंह
किसानों को विपक्षी दलों के बहकावे में नहीं आने की दी सलाह
गिरिडीहः
विरोधी दलों के द्वारा देश के किसानों को बरगलाया जा रहा हैए उक्त बातें शनिवार की दोपहर गावां प्रखंड के पटना चौक स्थित निर्माणधीन राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता सह पूर्व आईजी लक्ष्मण सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों के हित में काम कर रही है और इस काम से विरोधी दलों के लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। जिसके कारण सरकार को बदनाम करने के लिए किसानों को बरगलाया जा रहा है और देश में किसान बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान बिल आने से देश के किसानों को काफी फायदा होने वाला है और बिचोलियों ओर दलाओं के शोषण से देश के किसानों को राहत मिलेगी एवम् अपने अनुसार फसलों जहां अधिक कीमत मिलेगा वहां बेंच सकते हैं। कहा कि किसान बिल आने से बिचोलियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है इसी के द्वेष में पंजाब और हरियाणा के किसानों की बरगलाया जा रहा है।
मौक़े पर थे उपस्थित
सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव, माल्दा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, गावां मंडल अध्यक्ष शेखर पासवान, विनोद मिष्ठकार, अजीत शर्मा, दरोगी स्वर्णकार, महेंद्र मिस्त्री, मुकेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।