आरके महिला कॉलेज को योगीटांड़ शिफ्ट करने की मिली सूचना, किसान मंच ने जताया विरोध
- छात्राओं की सुरक्षा के साथ होगा खिलवाड़ : अवधेश सिंह
गिरिडीह। शहर के न्यू बरगंडा में संचालित आरके माहिला कॉलेज को योगीटांड में शिफ्ट किए जाने के मामले को लेकर शनिवार को किसान मंच ने प्रेसवार्ता की और महिला कॉलेज को योगीटांड़ में शिफ्ट किए जाने के प्रस्ताव पर विरोध जताया। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए किसान मंच के जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि आरके महिला कॉलेज को योगीटांड़ ले जाने का मतलब छात्राओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना है। विधायक यह बात स्वयं कह रहे हैं कि गिरिडीह कॉलेज के पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर 8 मंजिला नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। जिसमें साइंस कॉमर्स व आर्ट्स की पढ़ाई होगी। जब गिरिडीह कॉलेज में आठ मंजिला बिल्डिंग बनाया जा सकता है तो आरके महिला कॉलेज में आठ मंजिला बिल्डिंग क्यों नहीं बनाया जा सकता है। कहा कि नेता गिरिडीह को शिक्षा का हब बनाने की सोंच तो रखते है पर सिर्फ बिल्डिंग बनाने से कोई शहर शिक्षा का हब नहीं बनता बल्कि पढ़ाई होने से शिक्षा का हब बनता है। हाई स्कूल और गर्ल्स स्कूल में विज्ञान के विद्यार्थियों का एक भी क्लास नहीं हो रहा है पर विधायक को इस बात की परवाह नहीं है
मंच के सचिव विजय कुमार ने कहा कि योगीटांड़ में महिला कॉलेज के शिफ्ट हो जाने से गांव देहात के किसान मजदूर की बहन बेटियां कॉलेज के शिक्षा से वंचित हो जाएंगी क्योंकि योगीटांड़ जाने में विद्यार्थियों को जो अतिरिक्त ऑटो-टोटो का भाड़ा लगेगा वह गांव का गरीब मजदूर किसान वहन नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि आरके महिला कॉलेज को योगीटांड़ शिफ्ट किए जाने के प्रस्ताव को वापस करने की मांग को लेकर आंदोलन करने की रणनीति बनाने के लिए आगामी 24 जनवरी को झंडा मैदान में किसान मंच की एक बैठक आयोजित की गई है। प्रेस वार्ता में किसान मंच के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जागेश्वर ठाकुर, देवरी अंचल अध्यक्ष अन्ना मुर्मू मौजूद थी।