LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पैक्स में धान देने के लिए कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे है किसान

गोदामों में अनाज भरा होने के कारण नहीं मिल रही है जगह

गिरिडीह। एक ओर सरकार जहां किसानों के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है और उन्हें धान बेचने के लिए पैक्स केंद्रों का निर्माण कराया गया है, वहीं गावां प्रखंड में किसान धान देने के लिए इस कड़ाके की ठंड में रात भर ठिठुरने को विवश है।
बताया जाता है कि गावां के खरसान पंचायत स्थित पैक्स केंद्र में तीन बड़े-बड़े कमरों का गोदाम बनाया गया है। जो कि पूरी तरह से भर चुका है और अब स्थिति यह हो गया है कि इस केंद्र में धान रखने के लिए रत्ती भर की जगह नहीं बची है। वहीं किसानों द्वारा लाए गए धान के बोरो को बरामदे में रखा गया है। जिसकी सुरक्षा के लिए किसान कड़ाके की ठंड में रात भर जागने को विवश हैं।
इस संबंध में जब खरसान पैक्स के अध्यक्ष नंदलाल प्रसाद से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में गोदाम पूरी तरह से भर गया है और तीन दिन पूर्व राइस मिल में भेजा गया धान लदा ट्रक मिल के पास खड़ा है। जिससे यह सारी परेशानी खड़ी हुई है। धान लदा ट्रक खाली हो कर वापस आने के बाद ही परेशानी से निजात मिल सकता है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons