LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

किसान मोर्चा ने पीएचईडी कार्यालय के समक्ष दिया धरना

  • चापानल का बोरिंग कराने के दौरान पीएचईडी पर लगाया अनियमितता का आरोप

गिरिडीह। बेंगाबाद प्रखंड के बड़कीटांड़ के ग्रामीणों ने किसान मंच के बैनर तले पीएचईडी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकारी मद की राशि से लगने वाले चापानल को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों द्वारा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से सांठ गांठ कर पैसे वालों के पास बिक्री कर सार्वजनिक स्थल के बजाय निजी व्यक्ति के जमीन पर बोरिंग करने का आरोप लगाया।

धरना को संबोधित करते हुए किसान मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में जिले के सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों में भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड कायम करने की प्रतियोगिता चल रही है। इस प्रतियोगिता में टॉप करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भी शत-प्रतिशत चापानल पैसे वाले के हाथों में बेचने के लिए नियम कानून और मर्यादा की सारी सीमा लांघ रहा है। जिसके कारण गांव के लोग विरोध करने के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है।

धरना कार्यक्रम में किसान मंच के जिला सचिव विजय कुमार, बेंगाबाद अंचल अध्यक्ष नबी अंसारी, तिसरी अंचल अध्यक्ष दासो मुर्मू, गिरिडीह अंचल अध्यक्ष हदीश अंसारी, संरक्षक असलम अंसारी, रेखा देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons