प्राकृतिक खेती कर ज्यादा लाभ कमाएं किसान: डॉ. आदर्श
- एफपीओ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और सीईओ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जारी
- एफपीओ किसानों को दी गई कई अहम जानकारियां
गिरिडीह। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आदर्श श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीओ से जुड़े किसान प्राकृतिक खेती करें और ज्यादा लाभ लें। वे गिरिडीह शक्तिनगर में बुधवार को नाबार्ड और आइडिया संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एफपीओ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और सीईओ के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद से फसल को केवल तीन पोषक तत्व मिलता है। जबकि जैविक खाद से सोलह पोषक तत्व मिलते हैं। जैविक खाद से जो फसल तैयार होता है उसका स्वाद भी प्राकृतिक और अच्छा होता है। पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए भी प्राकृतिक खेती लाभदायक होता है।
मौके पर उपस्थित सिवेस्ता हर्ब्स के मार्केटिंग मैनेजर सह प्रशिक्षक मनीष कुमार सिन्हा और अश्विनी कुमार ने एफपीओ के कृषि उत्पाद, विपणन एवं मूल्य निर्धारण विषय पर जानकारी देते कहा कि एफपीओ को बिजनेस का चयन करने से पहले आपूर्ति और माँग, बाजार और लाभ हानि का सर्वे करना जरूरी है। उन्होंने एफपीओ को कृषि और गैर कृषि क्षेत्र में बिजनेस की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी।
कृषि विभाग आत्मा परियोजना के उप निदेशक रमेश कुमार ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और इन योजनाओं से एफपीओ को लाभ लेने को कहा। जामताड़ा के प्रशिक्षक नरेन्द्र शर्मा ने बिजनेस का चयन कैसे और क्यों करें तथा व्यापार के संसाधन की जानकारी दी।
कार्यक्रम में आइडिया के प्रोग्राम डायरेक्टर संतोष कुमार पाण्डेय, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर मुकेश कुमार, जमुआ एफपीओ के सीएमडी दीपक कुमार, जमडीहा एफपीओ के सीएमडी महेन्द्र शर्मा, सटीक एफपीओ के सीएमडी लक्ष्मण महतो, केन्दुआ एफपीओ के सीएमडी पवन कुमार वर्मा और पर्णहरित एफपीओ के सीएमडी सुरेश वर्मा सहित अन्य डायरेक्टर्स और सीईओ मौजूद थे।