LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसियन ने बीडीओ को सोंपा ज्ञापन

  • मांग पूरी नही होने पर हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

गिरिडीह। तिसरी बीडीओ को फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसियन के तिसरी प्रखंड इकाई संघ ने दस सूत्री मांग पूरी नही होने पर एक अगस्त से हड़ताल पर जाने का ज्ञापन दिया है। आवेदन तिसरी डीलर संघ के अध्यक्ष रामचरित्र राउत के नेतृत्व में दर्जनों डीलर ने बीडीओ को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में एफसी आई गोदाम से सही वजन और महीना के पंद्रह तारीख तक दुकान तक उपलब्ध कराने, वर्ष 2022 में दस माह का कमीशन और 2023 में मार्च से जुलाई तक का कमीशन के साथ डीलर से लिए गए जुट बोरा की राशि शीघ्र भुगतान करने की मांग की गई। मौके पर श्री राउत ने कहा कि संघ द्वारा सरकार और विभाग से लगातार मांग की गई लेकिन कोई पहल नही होने पर डीलर आर्थिक तंगी से गुजर रहे है। मौके पर इंब्राहिम अंसारी, चुन्नी देवी, कमलेश प्रसाद, सुरेश यादव, पंकज साह, अशोक रविदास, धनेश्वर लाल सहित कई डीलर मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons