मौत के संदिग्ध मामले को ट्रैन से कटकर हुई मौत बताने पर भड़के परिजन, किया गिरिडीह के तेलोडीह में रोड जाम
गिरिडीहः
संदिग्ध हालात में मौत के मामले को हत्या का आरोप लगा ग्रामीणों और परिजनों ने बुधवार को गिरिडीह-जमुआ रोड स्थित तेलोडीह मेन रोड में मृतक के बॉडी को रखकर रोड जाम कर दिया। और पचंबा पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया। जबकि मंगलवार को ही तेलोडीह के 39 वर्षीय मो. आजाद के मौत की घटना गिरिडीह-कोडरमा रेलखंड स्थित तेलोडीह रेलवे ट्रैक में ट्रैन के चपेट में हो जाने की बात सामने आई थी। तो दुसरी तरफ मंगलवार को पचंबा पुलिस भी जांच किए बगैर ही आजाद के संदिग्ध मौत के मामले को ट्रैन के चपेट में आने से हुए मौत बता दिया था। वहीं दुसरे दिन आजाद के परिजन मो. इम्यिात ने मामले को हत्याकांड बताया हुए कहा कि मृतक आजाद का दोस्त नायाब अंसारी उसके घर पहुंचा, और उसे साथ लेकर गया। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे नायाब मृतक आजाद के घर पहुंचा था। और साथ ले गया।
जबकि दोपहर तीन बजे परिजनों को जानकारी मिला कि आजाद की मौत ट्रैन के चपेट में आने से हो गया है। लिहाजा, पिता समेत परिजनों ने आरोप लगाते हुए रोड जाम कर दिया और कहा कि आजाद की हत्या उसके दोस्त नायाब अंसारी ने किया है। और मामले का रुख कुछ और देने का प्रयास किया गया। और अब तक दोषी के खिलाफ पचंबा पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस बीच थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह को जानकारी मिलने के बाद प्रभारी भी परिजनों को समझाने तेलोडीह पहुंचे, और किसी तरह परिजनांे को समझा कर रोड जाम को हटाया।