LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

औद्योगिक क्षेत्र में व्याप्त प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, बालमुकुंद स्पोंज आयरन फैक्ट्री के खिलाफ किया प्रदर्शन

  • ग्रामीणों ने लोकसभा आम चुनाव में वोट बहिष्कार की कही बात

गिरिडीह। गिरिडीह के औद्योगिक इलाके में संचालित विभिन्न फैक्ट्रियों के द्वारा प्रदूषण नियत्रंण को लेकर नियम का पालन नही करने के कारण इलाके में प्रदूषण का ज़हर फैलता ही जा रहा है। जिससे जूझ रहे ग्रामीणों के सब्र का बाँध आखिरकार अब टूटने लगा है। रविवार को बालमुकुंद स्पोंज आयरन फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद होकर सड़क पर उतर आए और फैक्ट्री के गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में स्थानीय ग्रामीणों में महिलाओं की संख्या अधिक है और वे काफी आक्रोशित भी हैं। हाथों में तख्तीयां लिए फैक्ट्री और उससे होने वाले प्रदूषण के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी कर रही थी। ग्रामीणों में प्रदूषण को लेकर इतनी नाराजगी थी की वे इस बार लोकसभा आम चुनाव में वोट बहिष्कार की बात भी कर रहे हैं।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की माने तो फैक्ट्रियों से निकलने वाला धूवां लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। कहा कि फैक्ट्रि संचालकों के द्वारा प्रदूषण नियत्रंण को लेकर किसी भी नियम का पालन नही किया जाता है जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भूगतना पड़ रहा है। कहा कि मामले को लेकर किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा भी कोई पहल नही किया जा रहा है, इसलिए इस बार के लोकसभा चुनाव में सभी ने वोट बहिष्कार करने का भी जरूरत पड़ी तो वो भी किया जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons