अदानी मामले को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने एलआईसी और एसबीआई के बाहर किया प्रदर्शन
- मोदी सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
गिरिडीह। अदानी समूह को लेकर हिडेनवर्ग द्वारा दिए गए रिपोर्ट मामले को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने एलआईसी कार्यालय और भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच के बाहर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश सचिव ऋषिकेश मिश्रा, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हंसनेन अली, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा, कांग्रेस नेता सद्दाम हुसैन, महमूदली खान लड्डू समेत कई कांग्रेसी शामिल थे।
मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि एलआईसी और बैंक में देश की बड़ी आबादी का पैसा सुरक्षित है। लेकिन मोदी सरकार ने अदानी समूह में इनके पैसे निवेश कराकर देश की जनता के पैसे को जोखिम में डाल दिया है और सब खेल सिर्फ मोदी सरकार के इशारे पर किया गया है। कहा कि देश की जनता इस बात को लेकर भयभीत है की उनका पैसा सुरक्षित है या नही। कहा कि हिडेनवर्ग की रिपोर्ट सही वक्त पर सामने आया, जिसे मोदी और अदानी समूह की दोस्ती का सच उजागर हुआ।