LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

विश्वकर्मा समाज के गिरिडीह इकाई के कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, जिला कमेटी का हुआ विस्तार

सदर विधायक और डीएसपी समेत प्रर्देश अध्यक्ष भी हुए शामिल

गिरिडीहः
विश्वकर्मा समाज के गिरिडीह इकाई के कार्यकारी की बैठक गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र के भोरणडीहा में हुआ। कार्यकारिणी की बैठक समाज के अध्यक्ष देवकी राणा के अध्यक्षता में हुआ। तो कार्यकारिणी की बैठक में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, डीएसपी संजय राणा और समाज के प्रर्देश अध्यक्ष विकास राणा समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यकारिणी के बैठक की शुरुआत अतिथियों ने देवताओं के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा के तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया। तो मौके पर समाज की और से अतिथियों का स्वागत बुके देकर और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए प्रर्देश अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि अपने अधिकारों के लिए विश्वकर्मा समाज की और से रांची के मोरहाबादी मैदान में विशाल रैली का आयोजन करेगी। प्रर्देश अध्यक्ष ने कहा कि रांची की रैली का मकसद सिर्फ ताम्रकार, काष्टकार, लौहार समेत विश्वकर्मा समाज को एक मंच पर लाना और उनके अधिकारांे को दिलाना होगा। प्रर्देश अध्यक्ष ने मौके पर यह भी कहा कि विश्वकर्मा समाज सिर्फ अधिकार चाहता है जिसे आरटिज्म बोर्ड का गठन राज्य में हो सकेें। रैली को लेकर राज्य के एक-एक जिले में समाज की और से प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है।


मौके पर अध्यक्ष देवकी राणा ने सदर विधायक सोनू से मिले भरोषे का हवाला देते हुए कहा कि विश्वकर्मा समाज से जुड़े गांवो में पानी-बिजली के साथ आवागमन की सुविधा के लिए रास्ता और सामुदायिक भवन के साथ नाली और पुल निर्माण का भरोसा मिला है। ऐसे में समाज उम्मीद करता है कि विधायक द्वारा किए गए वादे जल्द पूरे होगें। जबकि विधायक सोनू ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा के नाम से जुड़े विश्वकर्मा समाज की अपनी पहचान हमेशा से रही है। सदर विधायक ने यह भी कहा कि एक जनप्रतिनिधि के होने के नाते सदर विधानसभा के एक-एक लोगों का दुख उनका दुख है। सबों के हित की रक्षा करना ही बेहतर जनप्रतिनिधी का पहचान होता है। इस बीच कार्यकारिणी की बैठक को समाज के कई वक्ताओं ने संबोधित किया। तो बैठक के दौरान ही जिला कमेटी का विस्तार भी किया गया। जिसमें युगलाल शर्मा को जिला सचिव तो सुखदेव राणा को जिला उपाध्यक्ष, लक्ष्मण राणा और रुबी राणा को संयुक्त सचिव मनोनित किया गया। वहीं बैठक में ब्रह्मदेव राणा, बैजू राणा, शंभू राणा, महादेव राणा, मनोज शर्मा, ज्योति शर्मा, नरेश विश्वकर्मा, रामकिसुन विश्वकर्मा, रामेशवर राणा, आशीष विश्वकर्मा समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons