हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को गिरिडीह में सजेगा आजादी के दीवानों की महफिल
गिरिडीहः
पीएम मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा अभियान में जहां एक-एक व्यक्ति रंगा हुआ है। वहीं गिरिडीह प्रशासन भी हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में है। मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजुर ने शिक्षा विभाग समेत कई विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। वहीं बैठक में सात अगस्त को नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी जानकारी दिया गया कि उसी दिन राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में सदर प्रखंड के साथ बेंगाबाद प्रखंड कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं के साथ दिल्ली पब्लिक स्कूल और बीएनएस और सीसीएल डीएवी के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा। बैठक में जिला स्पोर्टस पदाधिकारी अमित कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।