LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जल संरक्षण, पौधारोपण व बागवानी अभियान के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना एवं बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत चलाया जा रहा है अभियान
  • जल संरक्षण, पौधारोपण व बागवानी में बेहतर कार्य करने वाले लाभुकों व बागवानी सखी को किया सम्मानित

कोडरमा। बिरसा सांस्कृतिक भवन कोडरमा में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना एवं बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत पौधा रोपो, पानी रोको अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त आदित्य रंजन, जिला परिषद् अध्यक्ष रामधन यादव, उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह व अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उपायुक्त ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पौधा रोपो, पानी रोको अभियान के मुख्य उद्देश्य प्राकृति को बचना है। जल संरक्षण हेतु मनरेगा के तहत नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना संचालित है, जिसके तहत जल संरक्षण के टीसीबी निर्माण, फील्ड बंड का निर्माण किया जाता है। अगर देखा जाये तो पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष अभी तक औसतन कम बारिश हुई है, इसके लिए जल संरक्षण के दिशा में कार्य करें। गांव-गांव तक टीसीबी, डोभा, तालाब का निर्माण करे ताकि पानी का संरक्षण किया जा सके। ईमानदारी से कार्य करने पर ग्रामीण आपको हर कार्यों में सहयोग प्रदान करेंगे। हर गांव में पौधारोपण के लिए कार्य करें। जल संरक्षण के लिए आगे आयें। अधिक से अधिक पौधे लगायें। उपायुक्त ने कहा कि जल संरक्षण व पौधारोपण में बेहतर कार्य करने वाले ग्रामीणों व कर्मियों को आगामी 15 अगस्त 2022 को जिला प्रशासन कोडरमा द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

जिला परिषद् अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि पौधा रोपो, पानी रोको अभियान की शुरुआत की गयी है, अधिक से अधिक पौधा लगायें। पौधा लगाने के बाद उस पौधे का संरक्षण करें। साथ ही जल संरक्षण के लिए डोभा, तालाब बनाये ताकि की पानी को बचाया जा सके। पौधा रोपो, पानी रोको अभियान को सफल बनाये।

उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना एवं बिरसा हरित ग्राम योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं को मिशन मोड में क्रियान्वित करने के लिए राज्य में 18 जुलाई से 04 अगस्त तक पौधा रोपो पानी रोको अभियान की शुरुआत की गयी है। कहा कि जिले में पौधारोपण व जल संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य हुए हैं, इसे आगे भी जारी रखना है। सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि अपने पंचायत व गांव स्तर पर अधिक से अधिक पौधा लगाये और जल संरक्षण की दिशा में कार्य करे। पौधा रोपो, पानी रोको अभियान को सफल बनाये।

कार्यक्रम में माननीय अतिथियों द्वारा जल संरक्षण, पौधारोपण के साथ-साथ बागवानी में बेहतर कार्य करने वाले लाभुकों को प्रशस्ति पत्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया। पदाधिकारियों के द्वारा जल संरक्षण व पौधारोपण की दिशा में बेहतर कार्य करने वाले लाभुक अलबर्टा बाड़ा व एजोला एक्का ग्राम कलीडीह, रामचंद्र महतो ग्राम नई टांड, छोटू सिंह ग्राम कझाटांड, पंकज कुमार साव ग्राम नावाडीह, मुसाफिर राम ग्राम पोखरडीहा, चंद्रदेव राय ग्राम भुलाडीह को प्रशस्ति पत्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बागवनी सखी नीतू देवी ग्राम पारहो, गजमतिया देवी ग्राम गरहाडीह, चिंता देवी ग्राम चनाको को प्रशस्ति पत्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त बीएफटी अजय यादव को भी प्रशस्ति पत्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons