LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कोरोना महामारी के इस मानवीय संकट में भी मरीजो की सेवा में जुटे है बगोदर विधायक

  • बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक ओर वार्ड में लगवाया ऑक्सिजन पाइपलाइन
  • विधायक के आग्रह पर कई संस्थान व लोग सहयोग को आये आगे

गिरिडीह। बगोदर भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह कोरोना महामारी के इस भयानक मानवीय संकट में लगातार मरीजो की सेवा में जुटे है। विधायक श्री सिंह की पहल पर बुधवार को बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक ओर वार्ड में ऑक्सिजन पाइपलाइन का कार्य नागरिकों के सहयोग से सम्पन्न हुआ। उक्त ऑक्सीजन पाइप लाइन कार्य हेतु रामकृष्ण विवेकानन्द बीएड काॅलेज के सौजन्य से 30 हजार, सुभाष एंड रूपेश प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि जमरुद्दीन अंसारी के द्वारा 32 हजार, स्व0 सीताराम प्रसाद (कंपोडर) व स्व0 भगवानिया देवी के पुत्र दिनेश के द्वारा 15 हजार और बगोदर पश्चिमी मुखिया लक्ष्मण महतो के द्वारा 15 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया गया।

महामारी के इस दौर में मानवता के मदद के लिए सहयोग करने वाले उक्त सभी संस्थानों और सम्मानित लोगों को विधायक श्री सिंह ने तहे दिल से धन्यवाद दिया है और जानलेवा महामारी के इस विकट घड़ी में लगातर सचेत रहने और किसी किस्म की कोई लापरवाही न बरतने की अपील की। उन्होंने ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य कर रहे सुधांशु मिश्रा के प्रति भी आभार प्रकट किया है जिन्होंने उक्त पाइपलाइन कार्य को कम समय में पूरा किया।

बताते चलें कि महामारी की इस घड़ी में विधायक विनोद कुमार सिंह के विधायक निधि से इसके पूर्व एक वार्ड में ऑक्सीजन पाइपलाइन का कार्य किया गया है और उनके पहल पर सम्मानित नागरिकों ने ग्यारह जम्बो ऑक्सीजन सिलिंडर बगोदर सीएचसी को उपलब्ध कराया गया है। मंगलवार को विधायक श्री सिंह ने जिले भर के मरीजों की सुविधा के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में ऑक्सीजन, पाइपलाइन व अन्य उपकरणों के लिए विधायक निधि से दस लाख रुपये की अनुशंसा की है। सही मायने में कहा जाय तो विधायक विनोद सिंह जिले में एक सच्चे कोरोना वोरियर्स के रूप में उभरे है जो दूसरे जनप्रतिनिधियों के लिए भी अनुकरणीय होगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons