LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मुखिया प्रतिनिधि सहित दर्जनों लोगों ने लगवाया वैक्सीन

बीडीओ व चिकित्सा पदाधिकारी के प्रयास से लोगों को किया गया जागरूक

गिरिडीह। गावां प्रखंड के मालडा पंचायत भवन में बुधवार को कोरोना से बचाव के लिए 45 वर्ष के अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दिया गया। इस दौरान मालडा पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि दिनेश पांडेय सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने स्वेछा से वैक्सीन लिया।


बता दें कि गावां प्रखंड में वैक्सीन लेने वालों की संख्या काफी तक कम थी। जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां के चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सहित कई जन प्रतिनिधियों के प्रयास से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार वैक्सीन के लिए कैंप लगाया जा रहा है और इसी कड़ी में बुधवार को मालडा पंचायत भवन व आंगन बाड़ी केंद्र में कैम्प लगाकर दो दर्जन से अधिक लोगों को वैक्सीन दिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons