10 दिन बाद भी दोहा से गिरिडीह नही लौटा प्रवासी मजदूर का शव
- पत्नी समेत परिजन सरकार व प्रशासन लगाए बैठे है आस
गिरिडीह। दोहा के कतर में एलएनटी कंपनी के ग्रिड ट्रांसमिशन लाइन में काम के दौरान मौत हुए प्रवासी मजदूर गोविंद महतो का शव 10 दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा। मृतक की पत्नी बसंती देवी समेत परिजन भी इस बात को लेकर परेशान है कि उसे गिरिडीह जिला प्रशासन के साथ सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि से कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है। जबकि मृतक गोविंद की पत्नी बगोदर बीडीओ से पति का शव घर मंगाने की गुहार लगाकर थक चुकी है।
इधर बगोदर के समाजसेवी सिकंदर अली ने भी बगोदर विधायक विनोद सिंह समेत राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा है कि गोविंद महतो का शव बगोदर लाने में सहयोग करे।
बताते चले की बगोदर के घाघरा गांव निवासी 43 वर्षीय गोविंद महतो तीन माह पहले एलएनटी का काम करने मुस्लिम देश दोहा का कतर गए थे। जहां काम के दौरान ही गोविंद महतो की मौत 10 दिन पहले 24 मार्च को हो गया था। लेकिन मृतक का शव 10 दिन बाद भी वापस नहीं लौटा है।




