पोषण माह के तहत सर जेसी सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में हुई निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता
- पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागियों को किया गया पुरूस्कृत
- सुपोषित झारखंड, साक्षर झारखण्ड एवं सशक्त झारखण्ड को लेकर छात्राओं को किया गया जागरूक
गिरिडीह। पोषण अभियान योजना के अंतर्गत पोषण माह 2023 के अवसर पर सर जेसी सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में शनिवार को छात्राओं के बीच सुपोषित झारखंड, साक्षर झारखण्ड एवं सशक्त झारखण्ड के थीम पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता में दसवीं ए कक्षा की किरण कुमारी प्रथम, नौवी बी की रीया बरनवाल द्वितीय और दसवीं बी की संगीता मित्रा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में नौवी कक्षा की सृष्टि कुमारी केसरी प्रथम, 10वीं की ऋतु कुमारी द्वितीय और नौवी की महक कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को अतिथियों ने जिला प्रशासन की ओर से मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य मुन्ना कुशवाहा ने छात्राओं को उनके स्वास्थ्य और इसकी महत्ता को लेकर जागरुक करते हुए कहा कि हम कितनी महंगी चीज खाते हैं वह मायने यह नहीं रखता है। मतलब इसका यह है कि हम जो खाते हैं वह साफ सुथरा है और शरीर के लिए कितना पौष्टिक है वह मायने रखता है। कहा कि हम जानते हैं कि जीव के स्वाद के लिए जो चीज जितनी अधिक स्वादिष्ट हैं शरीर के लिए वह उतनी ही नुकसान देह है। जबकि जिसका स्वाद कड़वा तीखा होता है वह शरीर के लिए उतना ही फायदेमंद होता है।
मौके पर मुख्य रूप से शिक्षक अख्तर अंसारी, पूलेज मरांडी के साथ-साथ ज़िला प्रशासन की ओर से गनौरी विश्वकर्मा, रवींद्र सिंघा, अंजली, यूसुफ आदि उपस्थित थे।