प्रदूषण फैलाने वाले औद्योगिक इकाइयों पर की जायेगी कार्रवाई की पहल: राज
- ग्रामीणों ने लोजपा नेता से की मुलाकात
- प्रदूषण फैलाने वाले आद्योगिक इकाई के खिलाफ की शिकायत
गिरिडीह। जिला पर्यावरण समिति के सदस्य राजकुमार राज ने बड़े पैमाने पर औद्योगिक इकाइयों के द्वारा प्रदूषण फैलाने के मामले को संज्ञान में लिया है। श्री राज ने बताया औद्योगिक क्षेत्र के ग्रामीणों ने श्री राज से मुलाकात की और बताया की कई औद्योगिक प्रतिष्ठान भयानक प्रदूषण फैला रहे हैं। जिससे उनके इलाके के ग्रामीणों को मानसिक और शारीरिक कष्ट झेलना पड़ा है। श्री राज ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की कि प्रदूषण के वजह से बच्चे विकलांगता एवं अन्य गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।
श्री राज ने बताया ग्रामीणों ने या भी शिकायत की कि प्रदूषण नियंत्रण करने वाले मशीन ईएसपी मशीन का संचालन भी औद्योगिक इकाइयों के द्वारा नियमित रूप से नहीं किया जाता है। कहा कि यह गंभीर मामला है और इसको संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही जिला पर्यावरण समिति 2 सदस्य टीम औद्योगिक इकाई क्षेत्र का भ्रमण करेगी एवं ग्रामीणों के शिकायत से रूबरू होगी और शिकायत सही पाए जाने पर अगले तर कार्यवाही के लिए जिला पर्यावरण समिति एवं झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा विधानसभा की पर्यावरण समिति तथा अन्य सक्षम पदाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।