LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पार्टी के स्वर्ण जयंती समारोह को लेकर झामुमो कार्यकर्ताआेंं में उत्साह

  • सीएम के आने से पहले शहर में कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस
  • जिला व पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से दिख रही मुस्तेद

गिरिडीह। गिरिडीह में झामुमो के स्थापना के स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान शक्ति प्रदर्शन और यादगार बनाने में शनिवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ा। सीएम हेमंत सोरेन समेत दो मंत्रियों के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने को लेकर गिरिडीह पुलिस भी मुस्तैद नजर आई। हर गतिविधियों पर एसपी अमित रेनू के साथ एसडीपीओ नौशाद आलम और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी नजर रखे हुए थे। जबकि डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की टीम भी सक्रिय दिखी।

बोड़ो स्थित हवाई अड्डा से सीएम हेमंत सोरेन सीधे सर्किट हाउस पहुंचेंगे और फिर आयोजन स्थल झंडा मैदान जाएंगे। जहां सुबे के दो-दो मंत्रियों के साथ सीएम हेमंत सोरेन के करीबी माने जाने वाले और सरकार में दूसरा स्थान रखने वाले सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद समेत कई नेताओं का संबोधन होना है। लिहाजा, हवाई अड्डा से लेकर शहर के उन तमाम इलाकों में पुलिस गाड़ी सायरन बजाती हुई लगातार गुजर रही थी। हवाई अड्डा के साथ सर्किट हाउस में भी पुलिस जवानों की मुस्तैदी देखने को मिली।

इधर स्थापना दिवस को लेकर चढ़ते दिन के साथ ही झंडा मैदान में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी है। इस दौरान प्रखंड से आने वाले झामुमो कार्यकर्ता पारंपरिक मांडर और ढोल नगाड़े के साथ शहर में जुलुश की शक्ल में भ्रमण करते दिखे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons