LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

विधायक की पहल पर अभियंता ने सरिया बाजार में जर्जर तार व पोल का लिया जायजा

जल्द ही बिजली व्यवस्था व जर्जर तार को हटाकर किया जाएगा दूरुस्त

सरिया(गिरिडीह)। क्षेत्र में व्याप्त बिजली व्यवस्था को देखते हुए गुरुवार को एनसीसी कंपनी के अभियंता पंकज कुमार पाठक द्वारा सरिया क्षेत्र का भ्रमण कर बिजली के जर्जर तार व पोल का मुआयना किया गया। इस दौरान उन्होंने सरिया बाजार के काली मंडा रोड, एफसीआई रोड, काला रोड, स्टेशन रोड व मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बिजली की लचर व्यवस्था का मुख्य कारण जर्जर तार व बिजली का जर्जर पोल है। जर्जर तारों में लोड न सहने की ताकत होने के कारण आये दिन तकनिकी खराबियां होती रहती है, जिससे यहाँ के बिजली उपभोक्ता त्रस्त है।

15 दिनों में शुरू होगा मरम्मति कार्य

विदित हो कि माले नेता विशाल गंभीर व राजेश पांडेय ने बिजली की जर्जर तार की समस्या से स्थानीय बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह को अवगत कराया था। जिसके बाद विधायक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी को जर्जर तार पोल को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। इसी के आलोक में एनसीसी कंपनी के अभियंता पंकज कुमार पाठक ने गुरुवार को क्षेत्र का भ्रमण कर जर्जर तार और पोल का जायजा लिया। इस दौरान अभियंता श्री पाठक ने कहा की पंद्रह दिनो के अंदर सभी बिजली के उपक्रण उपलब्ध हो जाने के बाद काम को शुरु किया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons