खेत में काम करने के दौरान गिरा ग्यारह हजार बिजली का तार
- बाल बाल बचे किसान, फसलों को हुआ नुकसान
गिरिडीह। गावां प्रखण्ड अंतर्गत पिहरा पंचायत में सोमवार को ग्यारह हजार बिजली की तार गिरने से खेत में काम कर रहे किसानों में अफरा-तफरी मच गया। बता दंे कि पिहरा स्थित पुलिस पिकेट के नीचे नदी के किनारे से गुजरने वाली ग्यारह हजार बिजली की तार तब अचानक गिर गया जब आसपास के खेतों में दर्जनों किसान काम कर रहे थे। तार के गिरते ही आस पास के खेतों में लगे फसल जलने लगे। आग और धुआं को देख कर खेतो में काम कर रहे किसान इधर उधर भागने लगे। उसके बाद तार गिरने की सूचना बिजली विभाग को दी गयी। जिसके बाद बिजली काट दी गयी। इस घटना से किसी प्रकार की हताहत की सूचना नही है परंतु कुछ खेतो में लगे फसलों के बर्बाद होने की बात कही जा रही है।
बता दे कि आज से तीन माह पूर्व भी उक्त स्थान पर ही ग्यारह हजार बिजली का तार गिरा था जिसमे काफी फसल का नुकसान हुआ था। उक्त स्थल पर मौजूद किसानों ने कहा कि उस क्षेत्र में तार की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। उनलोगों ने विभाग से मांग किया है कि उक्त क्षेत्र की जर्जर तार को बदल दिया जाए और कनेक्शन को बेहतर तरीके से दुरुस्त कर दिया जाए ताकि यहां किसान बेखौफ होकर अपने खेतों में काम कर सके।