झुंड से बिछड़कर धड़गुल्ली गांव में घुसा हाथी, जमकर मचाया उत्पात
- आग जलाकर ग्रामीणों ने गांव के बाहर खदेड़ने में हुए सफल
गिरिडीह। गिरिडीह जिले के विभिन्न इलाकों में जंगली हाथीयों का उत्पात लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के सुदूरतवर्ती पंचायत धड़गुल्ली में झुंड से भटके एक जंगली हाथी गांव में घुस आया और जमकर उत्पात मचाया। जंगली हाथी ने एक आंगनबाड़ी भवन, एक मंदिर और वहां के कई घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जंगली हाथी के आक्रामक रुप को देखकर ग्रामीण उसके पास से भाग खड़े हो गए। गांव में इस प्रकार से हाथी के आ जाने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

हालांकि ग्रामीणों ने मशाल जलाकर काफी मशक्कत के बाद हाथी को गांव से बाहर खदेड़ने में सफल हुए। इस दौरान गांव के एक युवक के द्वारा हाथी के गांव में आने और उत्पात मचाए जाने का वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोउ किया गया है जो खूब वायरल हो रहा है।
Please follow and like us: