LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर गिरिडीह डीएवी के छात्रों ने किया लोगों से मतदान की अपील

गिरिडीहः
लोकतंत्र के महापर्व लोस चुनाव में हर एक वोटर से मतदान करने की अपील करते हुए शुक्रवार को गिरिडीह को स्कूली छात्रों ने रैली निकाला। सिरसिया-सिहोडीह स्थित बीएनएस डीएवी स्कूल से निकले छात्रों की इस रैली को प्राचार्य सह क्षेत्रिए उपनिदेशक पी. हाजरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदान को लेकर जागरुक करने को लेकर निकले रैली में काफी संख्या में छात्रों की टोली शामिल हुई। इस दौरान स्कूल के छात्रों में श्रेयांश गुप्ता, सुंधाशु कुमार, विशन प्रताप मुर्मु, प्राची, श्रद्धा समेत कई छात्र-छात्राएं रैली में शामिल हुई।

और आसपास के घरों में पहुंच कर परिवार के सदस्यों से संवाद की। कहा जलपान बाद में करे, पहले मतदान करे। क्योंकि देश के भविष्य को बेहतर करना है। आसपास के घर पहुंच कर छात्रों ने कहा कि मतदान एक-एक वोटर का अधिकार है। जो समाज को मजबूत और राष्ट्र को खुशहाल बनाता है। इस दौरान रैली में उप प्राचार्य योगेश शर्मा, डीएन सिन्हा और एस. एस महापात्रा समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons