मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर गिरिडीह डीएवी के छात्रों ने किया लोगों से मतदान की अपील
गिरिडीहः
लोकतंत्र के महापर्व लोस चुनाव में हर एक वोटर से मतदान करने की अपील करते हुए शुक्रवार को गिरिडीह को स्कूली छात्रों ने रैली निकाला। सिरसिया-सिहोडीह स्थित बीएनएस डीएवी स्कूल से निकले छात्रों की इस रैली को प्राचार्य सह क्षेत्रिए उपनिदेशक पी. हाजरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदान को लेकर जागरुक करने को लेकर निकले रैली में काफी संख्या में छात्रों की टोली शामिल हुई। इस दौरान स्कूल के छात्रों में श्रेयांश गुप्ता, सुंधाशु कुमार, विशन प्रताप मुर्मु, प्राची, श्रद्धा समेत कई छात्र-छात्राएं रैली में शामिल हुई।
और आसपास के घरों में पहुंच कर परिवार के सदस्यों से संवाद की। कहा जलपान बाद में करे, पहले मतदान करे। क्योंकि देश के भविष्य को बेहतर करना है। आसपास के घर पहुंच कर छात्रों ने कहा कि मतदान एक-एक वोटर का अधिकार है। जो समाज को मजबूत और राष्ट्र को खुशहाल बनाता है। इस दौरान रैली में उप प्राचार्य योगेश शर्मा, डीएन सिन्हा और एस. एस महापात्रा समेत कई मौजूद थे।