गांडेय के निर्दलीय प्रत्याशी मो. कौसर ने किया क्षेत्र का भ्रमण, पूर्व विधायक पर भड़के
गिरिडीहः
गांडेय उपचुनाव में किस्मत आजमा रहे बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मो. कौसर आजाद ने गुरुवार को कई गांवो का दौरा किया। इस दौरान प्रत्याशी मो. कौसर के साथ शहादत क्यूम, वसीम, साबिर समेत उनके कई समर्थक मौजूद थे। ग्रामीणों से संवाद के दौरान मो. कौसर आजाद ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में है गांव-गांव में सिंचाई की व्यवस्था करना। जबकि बिजली और सड़क को दुरुस्त कराना भी उनके प्राथमिकता में शामिल है। ग्रामीणों से मुलाकात के क्रम में कहा कि गांडेय की जनता को झामुमो के पूर्व विधायक सरफराज अहमद ने ठगने का काम किया। और खास तौर पर क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को। सिर्फ वोटबैंक बनाने के लिए पूर्व विधायक सरफराज अहमद का प्रयास चलता रहा। और अंतिम में पूर्व सीएम की पत्नी के लिए इस्तीफा देकर जनता से आंख चुराकर गांडेय छोड़कर चले गए। इधर गांवो का दौरा के दौरान कई समर्थक उनके साथ मौजूद थे।