LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

रविदास महासभा ज़िला कमेटी के पुनर्गठन को लेकर हुआ चुनाव

  • सत्य नारायण दास अध्यक्ष और मधु दास चुने गए सचिव

गिरिडीह। रविदास महासभा जिला कमेटी के पुनर्गठन को लेकर रविदास महासभा की एक बैठक रविवार को अफसर कॉलोनी स्थित अंबेडकर भवन में बेजू रविदास की अध्यक्षता में हुई। मौके सभा द्वारा अध्यक्ष और सचिव पद के लिए चुनाव भी कराया गया। चुनाव के दौरान सबसे अधिक मत प्राप्त कर सत्य नारायण दास अध्यक्ष और मधु दास सचिव पद के लिए नियुक्त किए गए।

सभा को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष सतनारायण दास और मधु दास ने कहा कि वे दोनों अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे साथ ही समस्याओं को दूर कर विकास करने की कोशिश भी करेंगे।

सभा को सफल बनाने में नरेश दास,सुखदेव दास, राज किशोर दास, दीन दयाल दास, ईश्वर दास, ठाकुर दास, मोहनदास, सत्यदेव दास, आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons