LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

मूषलाधार बारिश के कारण गिरिडीह के बनियाडीह में हुआ भू-धंसान

गिरिडीहः
मानसून के मूषलाधार बारिश ने गिरिडीह का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। एक तरफ शहर की उसरी नदी का जलस्तर बढ़ चुका है। तो सीसीएल के बनियाडीह इलाके में गुरुवार को तेज आवाज के साथ लैंडफाॅल हुआ। घटना सुबह के करीब हुआ, गनीमत रही कि लैंडफाॅल के वक्त घटनास्थल के समीप कोई नहीं था। लेकिन भू-धंसान जहां हुआ, उसके आसपास घनी आबादी है तो एक पानी टंकी भी बनी हुई है। ऐसे में भू-धंसान के बाद पानी टंकी भी खतरे के रेड घेरे में आ चुका है। तेज आवाज के साथ हुए भू-धंसान की घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग जुटे। तो देखा कि घटनास्थल में काफी बड़ा इलाका धंस चुका है। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और इलाके का मुआयना की। वैसे बनियाडीह के जिस स्थान पर भू-धंसान हुआ। उस इलाके से तस्करों द्वारा कोयले की चोरी लगातार होती रहती है। संभवत, लगातार कोयले की चोरी से घटनास्थल का इलाका भीतर से खाली हुआ। और मूषलाधार बारिश के बाद गुरुवार की सुबह भू-धंसान की घटना हुई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons