LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

मानसिक प्रताड़ना के कारण जमुआ की छात्रा मुस्कान ने की थी सुसाईड, आरोपी दोस्त कृष्णा चाौधरी को किया गया कोर्ट में पेश

गठित एसआईटी ने कोचिंग इन्स्टीच्यूट में कई लोगों से किया पूछताछ

घटना के दिन आरोपी दोस्त के कहने पर घर से निकली थी

गिरिडीहः
छात्रा मुस्कान कुमारी के संदेहास्पद मौत का पटाक्षेप काफी हद तक गठित एसआईटी की टीम ने कर लिया। छात्रा मुस्कान ने मानसिक प्रताड़ना के कारण ही आत्महत्या की थी। मानसिक रुप से प्रताड़ित करने के आरोप में मृतिका मुस्कान कुमारी के दोस्त कृष्णा चाौधरी पर लगने के बाद शुक्रवार को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने उसे भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी दोस्त कृष्णा चाौधरी से थाना में पूछताछ भी की है। पूछताछ में जो बातें सामने आई है। उसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी दोस्त कृष्णा चाौधरी को कोर्ट में पेशी के लिए भेजा गया था। फिलहाल स्पस्ट नहीं हुआ कि आरोपी को जेल भेजा गया है या नहीं। हालांकि यह भी स्पस्ट नहीं हुआ कि छात्रा को कृष्णा चाौधरी किस मकसद से प्रताड़ित कर रहा था। क्योंकि छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर एसपी अमित रेणु के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने शहर के न्यू बरगंडा रोड स्थित कोचिंग इन्स्टीच्यूट में कई लोगों से पूछताछ किया। जानकारों की मानें तो पूछताछ में यही बात निकल कर सामने आया कि कृष्णा और छात्रा मुस्कान के बीच बेहद करीबी दोस्ती थी। क्योंकि छात्रा व उसका दोस्त दोनों एक ही गांव जमुआ के चरघरा के ही थे। लिहाजा, पूछताछ और जांच से यह भी निकल कर सामने आया कि मुस्कान को उसका दोस्त कृष्णा चाौधरी ही प्रताड़ित कर रहा था। वैसे मामले में जांच अब भी चल रहा है। माना यह भी जा रहा है कि कई और राज सामने आ सकते है। पुलिस की मानें तो बीतें पांच दिसबंर को अहले सुबह करीब चार बजे कृष्णा चाौधरी ने मुस्कान को फोन कर आने को कहा। मुस्कान भी घर छोड़ने के मकसद से ही घर से निकली। और अपना मोबाइल घर के मेन गेट से कुछ दूरी एक चारदीवारी पर रखकर चली गई। इसके चंद घंटो बाद ही उसका शव शीतलपुर के मैगजीनिया गांव के एक पेड़ पर झूलता हुआ मिला था। मुस्कान का शव मिलने के बाद मृतिका के पिता दिनेश पांडेय ने मुफ्फसिल थाना में आवेदन देकर बेटी के मोबाइल में अंतिम काॅल करने वाले मोबाइलधारक के खिलाफ मानसिक रुप से प्रताड़ित कर सुसाईड करने के लिए उकसाने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons