LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कर्मियों की कमी के कारण गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कार्य प्रभावित

लक्ष्य सर्टिफिकेट देने में होगी परेशानी: डॉ नीलम

गिरिडीह। कायाकल्प आवार्ड से सम्मानित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां को अब चिकित्सा कर्मियों की कमी के कारण लक्ष्य सर्टिफिकेट मिलने में परेशानी आने की संभावना जताई जा रही है। उक्त सम्भावना यूनिसेफ से आई हुई डाॅक्टर नीलम ने बुधवार की दोपहर पत्रकारों से बात करते हुए जताया। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सभी कुछ अच्छा है मगर यह अस्पताल कर्मियों का दंश झेल रहा है जिससे यहां होने वाली प्रसव में कमी आयी है और अगर इसी प्रकार चलता रहेगा तो यह लक्ष्य की गाइडलाइन को फॉलो नहीं कर पाएगा और चूक जाएगा।


उन्होंने कहा कि कुछ कारणों से अस्पताल में कर्मियों को यहां से हटाया गया है मगर यहां किसी और कर्मी को उनकी जगह नहीं भेजा गया। जिस प्रसव कराने की अनुपात में गिरावट आई है। बाद में उन्होंने अस्पताल के शित श्रृंखला, ओपीडी, प्रसव कक्ष आदि का भी जायजा लिया और उसकी सराहना भी की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons