बीईओ ने सरकारी, पारा शिक्षक, सीआरसीसी, सीआरपी, बीआरपी को दिया निर्देश
45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लगाये कोविड-19 का टीका
गिरिडीह। तिसरी-प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जमाल उद्दीन अंसारी ने नोटिस जारी कर प्रखंड के सभी विद्यालय के सरकारी व पारा शिक्षक, सीआरसीसी, सीआरपी, बीआरपी सभी रसोइया, संयोजिका 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले को निर्देश दी गई कि अपने अपने नजदीकी पंचायत भवन में कोविड-19 का टीका लगवा ले। प्रखंड के सभी पंचायत भवन में कोविड-19 का टीकाकरण की जा रही है। बढ़ते कोराना की प्रकोप के मद्दे नजर कोविड-19 का टीका लगाना आवश्यक है। सभी पंचायत के टीकाकरण सेंटर में सीआरपी, बीआरपी को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। जिसे प्रतिदिन टीकाकरण की रिपोर्ट बीआरसी कार्यालय में समर्पित करना है। प्रखण्ड के पंद्रह पंचायत में पंद्रह बीआरपी व सीआरपी शामिल है।
Please follow and like us: