लर्निंग टेस्ट के लिए गए अभाविप नेता के साथ डीटीओ के कर्मचारी ने की धक्का मुक्की
- अभाविप कार्यकर्ताओं ने डीटीओ को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी
गिरिडीह। परिवहन विभाग के कर्मचारी द्वारा सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट मामले के बाद अभाविप कार्यकर्ताओं में रोष है। सोमवार को मामले को लेकर अभाविप के कार्यकर्ता जिला परिवहन पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सोंपते हुए कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की करने वाले गजेन्द्र सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश श्रीवास्तव, नगर मंत्री उज्जवल तिवारी, नगर सह मंत्री रोशन राय, सौरव कुमार ने कार्रवाई नही होने पर कार्यालय के बाहर धरना और आंदोलन करने का भी अल्टीमेटम दिया।
इस संबंध में बताया जाता है कि अभाविप के पूर्व नगर मंत्री अक्षय कुमार अपने भाई का लर्निंग टेस्ट कराने को लेकर कागजातों के साथ डीटीओ कार्यालयगए हुए थे। कार्यालय में कागजात जमा करने के बाद काफी समय बीत जाने के बाद भी लंर्निंग टेस्ट नही हुआ तो वे दूसरे दिन आने की बात कहकर डीटीओ ऑफिस के कर्मचारी गजेंद्र कुमार से कागजात वापस मांगने के लिए पहुंचे, तो कर्मचारी गजेंद्र ने टाल मटोल करते हुए जाने को कहा। जब अक्षय ने जरूरी काम से जाने की बात कही तो कर्मचारी गजेंद्र कुमार भड़क गए और उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए ऑफिस से धक्का मुक्की कर बाहर निकाल दिया। जब अक्षय ने अभाविप के अन्य कार्यकर्ताओं को डीटीओ कार्यालय बुलाया तो उन लोगों के साथ भी गजेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मचारियों ने धक्का-मुक्की की।